भारत के 25 सबसे बड़े विलफुल डिफॉल्टरों (Wilful Defaulters) पर देश की विभिन्न बैंकों का लगभग 58,958 करोड़ रुपये बकाया है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Bhagwat Karad) ने मंगलवार को संसद में यह जानकारी साझ की. इस मामले में नंबर एक पर भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) है.सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने संसद में सबसे बड़े Wilful Defaulters का 31 मार्च 2022 तकर का आंकड़ा पेश किया. इसके मुताबिक, सबसे बड़ी विलफुल डिफॉल्टर कंपनी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के नेतृत्व वाली गीतांजलि जेम्स लिमिटेड (Gitanjali Gems Ltd) है. इस पर विभिन्न बैंकों का करीब 7,110 करोड़ रुपये का बकाया है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर एरा इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड (Era Infra Engineering) है. इसके ऊपर बैंकों का करीब 5,879 करोड़ रुपये का कर्ज है.
#MehulChoksi #Parliament #Inflation #NirmalaSitharaman #BJP #NarendraModi #RBI #HWNews